7/10/2016/नोएडा। पत्नी से धोखा मिलने पर आरोपी ने 30 सितंबर को पांचू पासवान की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी। मामले की जांच करते हुए कोतवाली फेस-दो पुलिस ने मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। आरोपी की प्लानिंग डबल मर्डर करने की थी। लेकिन उस दिन झुग्गी में सिर्फ पांचू ही मिला। वह चार माह पहले भी पांचू व उसकी प्रेमिका को मारने का प्रयास कर चुका था। आरोपी की पहचान आसारुल मंडल निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि आसारूल मंडल हैदराबाद में काम करता था। वह ढाई साल पहले झूमा के साथ नोएडा आया था।