18/7/2018/गाजियाबाद / खोड़ा के इतवार बाजार इलाके में नेशनल हाईवे 9 के पास बिजली के पोल लगाने का काम कर रही हैड्रा क्रेन अनियंत्रित होकर एक 4 मंजिला बिल्डिंग में जा टकरायी । क्रेन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक दुकान के शटर को तोड़ते हुए काफी अंदर घुस गयी । घटना से मकान के उस हिस्से दरार आ गयीं ।घटना के बाद ड्राइवर क्रेन को छोड़ फरार हो गया हैं। आज सुबह सबेरे की यह घटना है । गनीमत रही कि सवेरे का समय होने से मोके पर कोई मौजूद नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था । पुलिस को घटना की सूचना दी गई । और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं । हालांकि घटना की वजह अभी साफ नही है । आशंका हैं कि क्रेन के अचानक अनियंत्रित हो जाने से यह घटना हुयी हैं। बिल्डिंग को रोकने के लिए बने एक पिलर भी छतिग्रस्त हुआ है। तस्वीरों में आप देख सकते है एक बड़ी क्रेन हैं जो इस बिल्डिंग के ग्रोउँग फ्लोर पर बनी दुकान में जा घुसी हैं ।