शनिवार अगस्त 19, 2017 नोएडा: नोएडा में पुलिस ने थाना सेक्टर-20 पुलिस ने कल रात एक सूचना के आधार पर हेरोइन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.दूसरी ओर अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य मामले में हेरोइन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष साबिर खान ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस ने गेझा गांव से अवैध रूप से गांजा बेचने के आरोप में सीमा और गोली नामक दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. ये दोनों गोरखपुर जनपद के चौरा-चौरी थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और आरोप है कि ये दोनों नोएडा में अवैध रूप से गांजा बेच रही थी.
,