लखनऊ/ हिस्ट्रीशीटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर को लेकर सोमवार कि सुबह भाग रहे का एनकाउंटर कर दिया। आपको बता दें गिरधारी उर्फ डॉक्टर अजीत सिंह हत्या को लेकर असला बरामदगी के लिए सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास लेकर पहुंचे , जहां उप निरीक्षक अख्तर उस्मानी अपनी साइड से अभियुक्त को उतार रहे थे। तभी आरोपी गिरधारी ने इंस्पेक्टर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से हमला कर दिया और असला छीनकर भागने की कोशिश की। जिसके चलते पुलिस ने गिरधारी पर गोली चलाते हुए एनकाउंटर कर दिया।