27/04/18/रश्मि अग्रवाल : हिंदू और हिंदुत्व के साथ ईसाई मिशनरियों की तरफ से किया जाने वाले षडयंत्र फ़िर सामने आया है, इस बड़े षड्यंत्र का खुलासा तब हुआ जब भारत के अंदर ही विभिन्न जगहों पर ईसाई मिशनरियों के जरिए छापे गये पर्चे जोर शोर से बाँटे जा रहे हैं, जिसमें लिखा है कि अपराधी हिन्दू संत आसारामजी बापू जी जेल में बंद है, उनकी पूजा बंद करो, केवल यीशु की शरण में ही मुक्ति है, आपके कष्टों के निवारण के लिए, आप की मुक्ति के लिए हमारे चर्च की प्रार्थना सभा में आइऐ। इस तरह के परचे देश के कई राज्यों में बांटकर बापू के साधकों को निशाना बनाने का षड्यंत्र जारी है, हाल ही में चर्च की तरफ से एक पैम्फलेट बाटी जा रही है, जिसमें लिखा है कि सर्व शक्तिमान प्रभु यीशु की शरण में आ जाओ वो तुम्हे मुक्त कर देंगे, अपराधी हिन्दू संत आसारामजी बापू जेल में है उनकी पूजा बन्द करों । केवल प्रभु यीशु की शरण में ही मुक्ति है । आपके कष्टों के लिए आपकी मुक्ति के लिए हमारे चर्च की प्रार्थना में आइये । इस प्रकार भारत के महान संतो के विरोध में बांटे जाने वाले पत्रों से यह स्पष्ट होता है कि संत आसारामजी बापू जी को फंसाने में ईसाई मिशनरियों का हाथ है और यह ईसाई मिशनरियाँ भारी तादाद में वेटिकन सिटी से लाये गए पैसे से हिन्दू संतों को बदनाम करवा रही है और धर्मांतरण का खेल कर रही है।