11/04/18/एजेंसी: UIDAI अब ई-आधार के लिए सुरक्षित डिजिटल साइन क्यूआर कोड लेकर आया है… इसमें अब आधार धारक की फोटोग्राफ भी मौजूद होगी…. इससे व्यक्ति की ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया और आसान हो जाएगी…. UIDAI के एक स्रोत के मुताबिक….. UIDAI ने ई-आधार पर मौजूदा QR कोड को बदल दिया है…. पहले इस QR कोड में डेमोग्राफिक डिटेल्स रहती थी….. अब इसमें फोटो के साथ सुरक्षित डिजिटल साइन QR कोड सम्मिलित होगा…. आपको बता दें क्यूआर कोड बारकोड लेबल का स्वरुप है….. इसमें मशीन से पढ़ी जा सकने वाली जानकारी स्टोर होती है…. ई-आधार आधार का ही इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है….. इसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है…. ई-आधार में आए नए फीचर डिजिटल साइन QR कोड में आधार कार्ड धारक की फोटो होगी… इससे बैंक जैसी एजेंसीज आधार कार्ड को ऑफलाइन वेरीफाई कर पाएंगे…
