8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। कौशल्या वल्डर्ल्ड स्कूल में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ग्रेटर नोएडा के 25 स्कूलों के 50 टीचर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत कौशल्या वल्डर्ल्ड स्कूल की चेयरपरसन कुशल सिंह व डारेक्टटर मुक्ता मिश्रा ने दीप जलाकर की। हिंदी कार्यशाला में चीफ गेस्ट डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा के डॉ विनोद प्रसून ने कहा कि हिंदी भाषा सभी भाषाओं की रीड है। हिंदी भाषा हमारी संस्कृति की पहचान भी है। हिंदी से ही हिन्दूस्तान की पहचान है।