14/10/2016/नोएडा। सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में शुक्रवार सुबह एक प्लॉट में बसीं करीब दो दर्जन झुग्गियां आग में जलकर राख हो गर्इं। इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुई हैं। जबकि, झुग्गी सहित सारा सामान जल गया। झुग्गी में रहने वाली महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में मार्केट के पास में स्थित एक प्लाट पर करीब दो दर्जन झुग्गियां बनी हैं। झुग्गियों में मूलरूप से बंगाल के निवासी 20 से अधिक परिवार रहते हैं और मजदूरी कर गुजारा करते हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराज यादव ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे खाना बनाने के दौरान एक गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लगी। कई बार गैस सिलेंडर फटने से आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आग आसपास फैल की झुग्गियों में फैल गई। आग की वजह से इन झुग्गियों में रखे कई और छोटे गैस सिलेंडर भी फट गए। वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर दो फायर स्टेशन से दमकल की कुल पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दो मोटर साइकिल, लाखों रुपये नकदी सहित घर व घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ ने बताया कि आग की इस घटना से हुए नुकसान का फिलहाल आंकलन किया जा रहा है।
हादसे के दौरान सामान बचाने के चक्कर में तीन महिलाएं तपस्वी, तारामुनी और सीमा गिर गर्इं, जिससें उन्हें चोट लगी और हल्की झुलस भी गईं। वहीं सुचिता नाम की महिला का एक हाथ झुलस गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना पाने के बावजूद दमकल विभाग की गाड़ियां काफी देर बाद मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि अगर दमकल विभाग की गाड़ियां समय से मौके पर पहुंच जातीं, तो आग से इतना नुकसान नहीं होता। ग्रामीणों ने भी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लगातार सिलेंडर फटने से पास जाने की लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए। हालांकि, पास बने मकानों की छतों से लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने सभी घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मदद को आगे आए सपा प्रत्याशी
नोएडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक चौहान ने आग में झुलसे घायलों को अपनी निजी कार से सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया। सज्ञथ ही चिकित्सा अधिकारियों से बात कर घायलों को तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराई। इसके अलावा दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के बाद अशोक चौहान ने झुग्गीवासियों के लिए खाने का प्रबंध करवाया। साथ ही झुग्गी बस्ती में कपड़े व खाद्य सामग्री वितरित की गई। सपा प्रत्याशी के साथ बिलाल बर्नी, अजीत सिंह (समाजसेवी), मो. तस्लीम (प्रदेश सचिव सपा मजदूर सभा) अर्जुन प्रजापति (जिला अध्यक्ष प्रजापति महासभा), चंद्रप्रकाश गौड़ (जिला उपाध्यक्ष मज़दूर सभा सपा), मुन्नी लाल, रोहतास, प्रकाश प्रजापति, लाखन और कृष्ण अवाना के अलावा कई स्थानीय निवासी राहत कार्य में जुटे रहें।