19/9/2016/नोएडा। सेक्टर-104 स्थित हाजजीपुुर गांव में रविवार को नव ऊर्जा युवा मंच की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत हाजीपुर में फैली गंदगी को साफ किया गया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। सफाई अभियान के दौरान सेक्टर-104 आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष सुशील अवाना, किशन चोटले, सत्यवान, अजय सिंह, आशीष, अंकुश प्रजापति, सुजान, मुकेश कुमार, पप्पू सिंह और हरीश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।