गाजियाबाद में कानून का नहीं दबंगों का राज चलता है। गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाने की हवालात से एक आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की गई । राहुल नाम के आरोपी को छेड़छाड़ के आरोप में थाने लाया गया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों से भी मारपीट का आरोप है। घटना सोमवार रात की है। लेकिन मीडिया में मामला सामने आने के बाद मामले में सख्त कार्यवाही की गई है। जिस आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की गई उसकी भी औपचारिक गिरफ्तारी कर ली गई है। और थाने में हंगामा करने वाली दो महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । जाहिर है थाने में भी अब पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। यह घटना इस बात का उदाहरण है।