।
पत्रकार धीरेन्द्र अवाना /नोएडा कहने को तो हाइटेक सिटी है पर यहा हर दिन नई समस्याओं से जूझना पड़ता है।चाहे वह प्रशासन हो या आम आदमी।एक तरफ प्रशासन जिले को अतिक्रमण मुक्त कराना चाहता है वही दूसरी तरफ उन्ही की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है।आप को बता दे कि जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के कई शिकायत आती रहती है पर फिर भी प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।अब फिलहाल मामला नोएडा के हरौला गाँव का है।यहा मेन रोड पर स्थित जल विभाग की करीब 500 मीटर की जमीन पर गॉव के रहने वाले प्रमोद व सतीश ने अवैध रूप से कब्जा करके उस पर निर्माण करा रखा है।गावँ वालो की माने तो ये लोग करीब 2 साल से इस जमीन पर काबिज़ है लेकिन आज तक अतिक्रमण विभाग द्वारा कोई कारवाई नही हुयी है।लोगों का कहना है कि अग्निशमण विभाग के कुछ कर्मचारियो की मिलीभगत से सब काम हो रहा है।जल विभाग में कार्यकृत जेई चरणसिंह को इस बारे में अवगत कराने पर भी विभाग द्वारा उचित कदम नही उठाया गया।इनके बारे ये बताया जाता है कि ये आपराधिक छवि के लोग है।