20/4/2019/हरिद्वार /शाम करीब पांच बजे रोहित शेखर तिवारी की मां उज्ज्वला तिवारी, पत्नी अपूर्वा तिवारी, ससुर वीके शुक्ला और साली अपर्णा अस्थियां लेकर कनखल सती घाट पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के ओएसडी रहे राजीव कुमार उर्फ पप्पू भाई के आठ वर्षीय पुत्र कार्तिक राज ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। रीति रिवाज के अनुसार तीर्थ पुरोहित संदीप भगत ने उनके अस्थि विसर्जन की पूजा की और अस्थियों को विसर्जित कराया रोहित शेखर तिवारी की अस्थियां शुक्रवार को शोकाकुल माहौल में हरिद्वार के कनखल स्थित सतीघाट पर गंगा में रीति रिवाज के अनुसार विसर्जित की गईं। उनकी मां उज्जवला तिवारी ने कहा कि वह सारे रहस्य से अंजान हैं। उन्हें कुछ भी नहीं पता है। लेकिन अगर उनके साथ कोई साजिश की गई है तो रहस्य से पर्दा उठना चाहिए और हमें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित अपने पिता एनडी तिवारी के आदर्शों पर चलकर लगातार आगे बढ़ रहा था। मीडिया से बातचीत में उज्ज्वला तिवारी ने कहा कि उनके बेटे की मौत उनके लिए बड़ा रहस्य है हरिद्वार के कनखल में सती घाट पर रोहित को याद कर उनकी मां उज्ज्वला तिवारी और पत्नी अपूर्वा फूटफूट कर रोती रहीं। उनकी आंखों से एक पल के लिए भी आंसू नहीं रुके। रोहित शेखर तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी और अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंचे।
