17-4-18-एजेंसी -रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर सीरिया पर फिर से पश्चिमी देशों का हमला होता है तो दुनिया में अफरातफरी मच सकती है–अपने ईरानी समकक्ष हसन रुहानी से फोन पर बातचीत में पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देशों के सीरिया पर हमले ने समस्या का राजनीतिक हल निकालने की संभावना को नुकसान पहुंचाया है…सूत्रों की मानें तो रूस के युद्धक जहाज सीरिया की ओर बढ़ रहे हैं..सीरिया के रास्ते में 2 रूसी युद्धक जहाज मिलिट्री गाड़ियों के साथ स्पॉट किए गए हैं.. इनमें टैंक, मिलिट्री ट्रक और हथियारों से लैस नावें थीं..एक जहाज को तुर्की के पास बॉस्फोरस में देखा गया…जहाज की फोटोज को बॉस्फोरस स्थित एक समुद्री पर्यवेक्षक ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
