2309/2016ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा और नॉलेज पार्क थाना एरिया में हुए दो सड़क हादसे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है। नॉलेजपार्क थाना इंचार्ज अश्विनी कुमार ने बताया कि कोंडली निवासी जिले सिंह का बेटा सोनू 20 सितंबर को ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ जा रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर ऐस ग्रुप के पास कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पलट गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई। रबूपुरा कोतवाली के इंचार्ज केवी सिंह ने बताया कि उदय सिंह निवासी ककोड़ के भाई भूरा को स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी। जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया था। बुधवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।