28/9/o16 /ग्रेटर नोएडा। जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में चल रहा 20वां ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हो गया। चार दिन चले टूर्नामेंट के ओवर ऑल ग्रॉस नेट टीम इवेंट के पीएस राठौर और बीएस कौरव विजेता रहे। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि 25 सितंबर से जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में चल ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में आईजी लेवल के आईपीएस अफसरों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में बीएसएफ टीम के पीएस राठौर और बीएस कौरव ने ओवर ऑल ग्रॉस टीम इवेंट पर कब्जा किया। दोनों को टीम नेट कटेगरी का विजेता भी घोषित किया गया। दो दिन चले बेस्ट ग्रॉस इवेंट के हरियाणा से आई आईपीएस अफसर कुलविंदर सिंह विजेता रहे। कुलविंदर सिंह का स्कोर 164 रहा, जबकि बीएस कौरव का स्कोर 166 और पीएस राठौर का स्कोर 168 रहा। व्यक्तिगत बेस्ट नेट इवेंट को पंजाब से आए रुपिंदर सिंह ने जीता। इसमें रुपिंदर सिंह का 138 स्कोर रहा, जबकि पीएस राठौर 138 स्कोर के साथ फर्स्ट रनरअप रहे। पंजाब की गुरप्रीत कौर देव बेस्ट लेडी गोल्फर रहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश की आभा सिंह को पराजित किया। ओवर ऑल लम्बी ड्राइव इवेंट को एसएल थौसेन ने जीता, जबकि सबसे मजबूत ड्राइव का खिताब कुलविंदर सिंह और अजीत कुमार ने जीता। बुधवार शाम करीब 5 बजे टूर्नामेंट के समापन की घोषणा की गई और डीजीपी जावीद अहमद और ओपी सिंह की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
