15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कस्बा जेवर व रबुपूरा में छापेमारी की गयी। जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया और अधिकतर डाक्टर व मैडिकल स्टोर बंद हो गये। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मैडिकल स्टोर संचालक समेत आधा दर्जन से अधिक निजी चिकित्सकों को नोटिस जारी किये है। शुक्रवार की दोपहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुभाष चन्द गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बा रबूपुरा स्थित गोलचक्कर, जेवर मार्ग, भुन्ना मार्ग आदि पर छापेमारी की। इस दौरान क्लीनिक संचालन में मिली खामिया को लेकर सीएमओ ने निजी चिकित्सकों को जमकर लताड़ लगाई। सीएमओं ने उक्त सभी चिकित्सकों व मैड़िकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर अगले दो दिन में सीएमओं कार्यालय मंे उपस्थित होकर अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश दिये। साथ ही सीएमओं ने रबूपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली पर सीएमओं नाराजगी जंाहिर करते हुए अस्तपाल में पाई गई खामियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिये। वही कस्बा जेवर में भी टीम छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी की सूचना मिलते ही कस्बे के अधिकतर डाक्टर व मैडिकल स्टोर बंद हो गये। क्षेत्र में ं झोलाछाप डाक्टरों की भरमार।