22/4/2018/गाज़ियाबाद / एलीवेटिड रोड पर रविवार को रन फ़ॉर क्लीन एंड ग्रीन गाजियाबाद के लिये मैराथन का आयोजन किया गया । इलाके के लोगो को जागरूक करने के लिए गाजियाबाद प्रशासन और गाजियाबाद डीएम ने यह पहल की गई हैं। इलाके के सैकड़ों लोगों और हजारो स्कुली बच्चो ने इस मैराथन में भागीदारी की हैं। लोगो को स्वच्छता अभियान और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन यहां किया गया है। रन फ़ॉर ग्रीन एन्ड क्लीन इस मैराथन को नाम दिया गया। अपने आस पास के इलाकों को साफ सफाई के साथ साथ अपनी हेल्थ के प्रति भी जागरूक रहने के लिए इस मैराथन में काफी संख्या में लोगो और महिलाओं और बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हैं। आपको बता दे कि गाजियाबाद प्रशासन गाजियाबाद को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए प्रयासरत हैं । जहा एक ओर केंद्र और प्रदेश सरकार स्वच्छता की ओर सभी को जाग्रत कर रहे हैं वहीं गाजियाबाद भी इससे अछूता नही है, गाजियाबाद में रविवार से 2 दिवसीय इस कचरा समाधान महोत्सव का शुभारंभ किया गया।जिसमें की आज राज नगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड़ से 5 किलोमीटर लंबी “रन फ़ॉर कलीन एन्ड ग्रीन गाजियाबाद”मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।जिसे गाजियाबाद जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी ओर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने हरी झंडी दिखकाकर आरम्भ किया।इस दौड़ में कई सामाजिक संस्था,RWA, स्कूली बच्चों और शहर के गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मैराथन की तस्वीरे आपके सामने हैं। दौड़ में स्कूली बच्चो और लोगो ने भारी मात्रा में हिस्सा लिया । लोगो को जागरूक किया गया है की कचरा इधर उधर ना फेके और निश्चित जगह और कूड़ेदान में फेंके ताकि उसे रिसाइकिल कर पर्यावरण को साफ और सुंदर रखा जा सके। लोगो को जागरूक होना चाहिये। ताकि गन्दगी ना फेले और ग्रीनरी बढ़ाई जाए सायकिल जैसे वाहनो का उपयोग बढ़े। साफ है कि लोग इस रन मैराथन इससे प्रेरित जरूर हुये हैं। स्थानीय प्रशासन गाज़ियाबाद को हरा भरा और स्वच्छ बनाने का लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन शहर को साफ और प्रदूषण मुक्त बनाने में यहाँ के निवासियों को भी अपना बहुत बड़ा योगदान देना होगा । तभी यह पहल सार्थक होगी और यह अभियान आगे बढ़ पायेगा ।
बाइट – रितु महेश्वरी / डीएम गाजियाबाद