गाजियाबाद। नगर निगम के अफसरों की उदासीनता की वजह से शहर के 20 लाख लोगों की उम्मीदों पर फिर पानी फिर गया। गाजियाबाद का नाम चौथे और अंतिम चरण में भी स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल नहीं हो पाया। बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे, लेकिन प्रदेश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले गाजियाबाद को इस बार भी निराशा ही मिली।
स्मार्ट सिटी के चौथे और अंतिम चरण में देशभर के 19 शहरों ने भागीदारी की थी। इनमें से 10 शहरों का चयन होना था। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 9 स्मार्ट सिटी के नामों की घोषणा की है। इनमें गाजियाबाद का नाम शामिल नहीं है। इससे पहले केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के पहले चरण में 20 शहर, दूसरे चरण में 27 शहर, फास्ट ट्रैक राउंड में 13 शहर और तीसरे चरण में 30 शहरों का चयन किया गया था। इनमें से किसी भी राउंड में गाजियाबाद स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल नहीं हो पाया था। नवंबर 2017 में स्मार्ट सिटी मिशन का चौथा और अंतिम राउंड था। इसमें गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत देशभर के 19 शहरों ने दावेदारी की थी। यूपी के तीन शहरों को तो मौका मिल गया, लेकिन प्रस्ताव में कमियों की वजह से गाजियाबाद फिर पिछड़ गया।