26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। जेपी स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही प्रो काॅरपोरेट लीग में मंगलवार को काॅरपोरेट हाउंसिस कैटिगरी के फाइनल मैच खेले गए। जिसमें स्पाइसजेट की टीम ने एचडीएफसी बैंक की टीम को 27 रन से हराया। स्पाइसजेट के कपिल मेहता को मैन आॅफ द मैच और मैन आॅफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मैच में टाॅस जीतकर एचडीएफसी की टीम ने पहले बाॅलिंग का फैसला किया। स्पाइसजेट की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम के कपिल मेहता ने 63 रन और विवेक ने 39 रन बनाए। एचडीएफसी की तरफ से संतराम ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और मानव ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी एचडीएफसी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम के गुरजीत सिंह ने 52 रन और अरूण ने 23 रन बनाए। स्पाइसजेट की तरफ से संदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट और कपिल मेहता ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाए।