28/11/2016 / नोएडा। सेक्टर-62 स्थित टेलीकॉम सिटी व मेकॉन अपार्टमेंट में रविवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक विमला बाथम स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुई। बता दें कि नोएडा के शहरी व ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक रविवार को अलग-अलग स्थानों पर विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के तहत नोएडा प्राधिकरण, बिजली विभाग व पुलिस विभाग की मौजूदगी में विमला बाथम स्थानीय जनता की समस्याओं को सुनती है। अधिकारियों की मौजूदगी में कई समस्याओं का मौके पर ही निदान करा दिया जाता है। वहीं कुछ समस्याओं को निश्चित समय में हल कराने का आश्वासन दिया जाता है।
इसी क्रम में रविवार को सेक्टर-62 स्थित टेलीकॉम सिटी व मेकॉन अपार्टमेंट में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान टेलीकॉम सिटी के लोगों ने फ्लैट की रजिस्ट्री का मुद्दा उठाने के साथ-साथ सोसायटी के ग्रीन बेल्ट में मौजूद मोबाइल टावर को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की गई। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि सोसायटी की कई स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। वहीं कई स्ट्रीट लाइट की ऊंचाई कम होने के कारण उसकी रोशनी पेड़ की शाखाओं से ढ़क जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, साइकिल ट्रैक की चौड़ाई कम होना और इस पर अतिक्रमण होने के साथ-साथ कई अन्य समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा गया।
वहीं मेकॉन अपार्टमेंट के लोगों ने सेक्टर-62 की मुख्य सड़क पर मौजूद बढ़े नाले को कवर करने या दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। लोगों ने बताया कि यहां मेट्रो ट्रैक के निर्माण कार्य के कारण ध्वनि व वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। लोगों ने सेक्टर-62 के मुख्य सड़क पर खतरनाक तरिके से चल रहे टैंपो चालकों पर लगाम लगाने की मांग के साथ कई अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की।