5/12/2106 / ग्रेटर नोएडा। स्ट्रीट लाइटों पर मीटर लाने के नोएडा पावर लिमिटेड कंपनी (एनपीसीएल) के प्रस्ताव को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने खारिज कर दिया है। अथॉरिटी प्रत्येक स्ट्रीट लाइटों की दर से फिक्स अमाउंट एनपीसीएल को देती रहेगी। वहीं अथॉरिटी स्ट्रीट लाइटों का खर्च निकालने के लिए इन पर विज्ञापन का अधिकार देने पर विचार कर रही है। ग्रेटर नोएडा शहर में करीब 27 हजार स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। वहीं शहर में करीब 20 हाई मास्क लाइटें भी लगाई गई हैं। अथाॅरिटी प्रत्येक स्ट्रीट लाइट के हिसाब से फिक्स रेेट एनपीसीएल को देती है। एनपीसीएल ने यह प्रस्ताव दिया था कि प्रत्येक स्ट्रीट लाइट पर मीटर लगा दिया जाए। अथॉरिटी अफसरों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इससे अथॉरिटी का वर्कलोड बढ़ जाएगा। अभी अगर स्ट्रीट लाइट से कोई बिजली चोरी करता है तो उसकी धड़पकड़ एनपीसीएल करती है। अगर मीटर लगा दिए जाते हैं तो यह बिल अथॉरिटी के खाते में जुड़ेगा। इसके साथ ही अथॉरिटी को अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करना होगा कि स्ट्रीट लाइट से कहीं बिजली चोरी न हो रही हो।