30/11/2016 /ग्रेटर नोएडा। 11वीं के स्टूडेंट की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। आरोपी परिवार सहित फरार हो गए हैं। पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिस दी, लेकिन कोई नहीं मिल सका। बता दें कि सोमवार सुबह पार्श्वनाथ सोसायटी में 11वीं के स्टूडेंट दीपक उर्फ सन्नी (17) निवासी ओमीक्रॉन-1ए की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सोसायटी के गार्डों ने ट्यूटर राजीव श्रीवास्तव की कार की एंट्री कैंपस में कराने से मना कर दिया था। कार की एंट्री कराने के चक्कर में दीपक अपने चार साथियों के साथ सोसायटी आया था। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी परिवार सहित फरार हो गए हैं। कासना एसएचओ सुधीर त्यागी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के गांव और रिश्तेदारियों में दबिश दी है, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल सका। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
