2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। एक सोसायटी में कार एंट्री को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हुई स्टूडेंट की हत्या मामले में पुलिस हत्यारोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है और शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि बीते 30 नवंबर को सुबह करीब 10.10 बजे ओमेगा-1 सेक्टर स्थित पार्श्वनाथ स्टेट के सामने 11वीं के स्टूडेंट दीपक उर्फ सन्नी पुत्र अमरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोतवाली कासना के इंचार्ज सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि हत्यारोपी नबाब भाटी को शुक्रवार शाम उसके घर से अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी बिल्डिंग मटैरियल की सप्लाई का काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात के दिन वह अपने साइट पर गया था। साइट पर उसे पैसे की जरूरत पड़ी, तो पैसे लेने के लिए वापस घर आ गया। इसी दौरान गेट पर गार्ड को कुछ लोगों से विवाद करते देख कर रूक गया। उस दौरान मृतक स्टूडेंट के साथ 10-12 अन्य स्टूडेंट थे। उनके साथ ट्यूटर राजीव श्रीवास्तव भी थे, जो सोसायटी में एक छात्रा को ट्यूशन देने आते हैं। गेट पर ट्यूटर और गार्डों के बीच कार खड़ी करने को लेकर नोंकझोंक हो रही थी। उन्होंने बीच बचाव किया, तो ट्यूटर ने स्टूडेंट्स को उन्हें मारने का इशारा कर दिया। इस दौरान एक स्टूडेंट ने तमंचा निकाल लिया, जिसे देखकर वह डर गया और उसे लगा कि स्टूडेंट उसे गोली मार देगा। इसलिए उसने पहले से रखी पिस्टल से फायरिंग कर दी और गोली दीपक को लग गई। आरोपी का कहना है कि वह स्टूडेंट्स को डराना चाहता था, लेकिन मृतक फायरिंग के दौरान उनके सामने आ गया और उसे गोली लग गई।
