6/5/18 /गुरुग्राम / ब्रिस्टल चौक के अंडरपास में रविवार सुबह साढ़े पांच बजे स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिज़ायर में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई.हादसे में कार में सवार ड्राइवर और गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इंडिगो एयरलाइन्स की महिला पायलट स्वर्णा श्रीपल्ली गायत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिला पायलट को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है यह सड़क दुर्घटना स्कॉर्पियो चालक की गलती से हुई वह तेज रफ्तार में उलटी दिशा से आ रहा था. जिस वजह से कार से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल महिला पायलट को पास के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कार्पियो दिल्ली के किसी प्रदीप कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. स्कॉर्पियो पर एमपी लोकसभा का फर्जी स्टिकर भी लगाया हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कार्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी है.
