7/7/2018/गजियाबाद / विजय नगर इलाके में चिल्ड्रंस एकेडमी के बाहर आज स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स धरने पर बैठे हैं। आरोप है कि स्कूल मनमानी फीस ले रहा है और 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी फीस में कर दी गई है। स्कूल ने आरोपों से इनकार किया है।
एनसीआर में फीस पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के हाल ही में आए रेगुलेटरी बिल पेरेंट्स को कई तरह की राहत दिए जाने की बात कही गई थी। हालांकि एनुअल चार्ज को लेकर ज्यादा कुछ साफ नहीं था। लेकिन पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल द्वारा एनुअल चार्ज लिया जाना गलत है ।गाजियाबाद में भी इसी बात पर कई दिनों से अलग-अलग स्कूलों में घमासान चल रहा है। शनिवार सुबह विजय नगर इलाके के चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के बाहर बच्चे और पेरेंट्स धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। आरोप है कि स्कूल ने 50 फ़ीसदी फीस बढ़ा दी है ।और एनुअल चार्ज भी मांगा जा रहा है।वही स्कूल प्रशासन ने भी इस पर अपना जवाब दिया है। स्कूल का कहना है कि सबकुछ प्रशासन के निर्देशानुसार ही किया जा रहा है। मनमानी फीस बढ़ोतरी के आरोपों से स्कूल ने इनकार किया है। स्कूल पर यह भी आरोप है कि स्कूल से ही किताबें खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है। और उसके लिए भी मनमाने पैसे मांगे जा रहे हैं ।स्कूल ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।गर्मियों की छुट्टियां चल रही थी ।उस दौरान स्कूलों के बाहर का माहौल शांत रहा ।और जैसे ही छुट्टियां खत्म हुई है, फिर से यह माहौल गर्म हो गया है ।मतलब साफ है कि स्कूलों की मनमानी फिर से शुरू हो गई है ।अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कुछ कार्यवाही करता है ।अभिभावकों ने प्रशासन से इस पूरे मामले में गुहार लगाई है।
