01/10/2016ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क स्थित स्काईलाइन इंस्टिट्यूट में गुरूवार से स्काईलाइन प्रीमियर लीग (एसपीएल) का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में काॅलेज की 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। शुभारंभ के मौके पर काॅलेज के चेयरमैन एस एल वासवानी, वाईस चेयरमैन अनिल वासवानी, डायरेक्टर एस एस चैहान और डायरेक्टर प्लानिंग एंड डवलपमेंट प्रफेसर डाॅ मनोज कुमार अग्रवाल मौजूद रहे। टूर्नामेंट के कोआर्डिनेटर प्रफेसर एस. एम. खान ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन अमेजिंग हीटर्स और स्काई इलेवन की टीम के बीच मैच देर शाम तक चला।