13/09/2016/नोएडा। सेक्टर-137 स्थित पैरामाउंट सोसायटी में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सोसायटी के 100 से ज्यदा परिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पौधरोपण को बढ़ावा देने और आपस में सहयोग करने की बात कही। पौधरोपण के कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को दूषित होने से बचाने और भावी पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ माहौल बनाने के लिए प्रेरित करना था। लोगों ने ग्रीन हाउस और जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जताई।