नोएड़ा / सेक्टर 78 स्थिति अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के सामने नोएड़ा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किए गए पार्क में आए दिन साँप और अन्य जंगली जानवरों के होने से पार्क के पास के सोसाइटी निवासी काफी डरे हुए रहते है। कभी कभी तो नीलगाय तक सड़क पर आ जाती है पार्क में पानी भरा हुआ है,जिसके कारण मच्छर पल रहे है।आसपास मजदूर जो झुग्गियों में रहते है सभी पार्क में ही कूड़ा डालते है व लेटरिंग करने वही जाते है।जिस वजह से पार्क में काफी गंदगी फैल गयी है।सोसाइटी निवासी काफी नाराज है सड़कों पर धूल मिट्टी जमा होने के कारण दिन भर जब हवा चलती है तो वह डस्ट उड़ कर सोसाइटी के फ्लैटों में जाती है आज नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में सोसाइटी निवासी उद्यान निदेशक नोएड़ा ओमवीर सिंह से मुलाकात कर उनको सारी सच्चाई से अवगत कराया, अन्नू खान ने कहा सेक्टर 78 पार्क विकसित न होने के कारण लगभग एक दर्जन सोसाइटी के लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बच्चे खेल नही पा रहे, महिलाएं और बुजुर्ग सुबह शाम टहलने नही जा पा रहे है उसके बाबजूद सोसाइटी निवासियों का गंदगी से बुरा हाल है सुबह शाम उसी रास्ते से जाना है सामने पूरा खाली मैदान है खेती होती है जिससे जंगली जानवर आ जाते है हमने उद्यान निदेशक को कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान स्वच्छ भारत को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करे और सभी सेक्टरों में पेड़ पौधे लगवाए, रोड़ पर जमा मिटी उठवाए
सोसाइटी निवासी परवेश बंशल ने आरोप लगाया कि नोएड़ा प्राधिकरण की नज़र इस सेक्टर पर नही पड़ती है,जबकि हम कई बार प्राधिकरण में शिकायत कर चुके है सड़के टूटी पड़ी है, रात में कोई आने का साधन सेक्टर में नही है, हनुमान मंदिर से एक रोड आ रही है जो अभी तक कच्ची बनी हुई है वहाँ से दिन में भी आने में बच्चों और महिलाओं को डर लगता है
उद्यान निदेशक ओमवीर सिंह ने आस्वाशन दिया है कि जल्द कुछ सिविल की वजह से कार्य रुका हुआ है उसके बाद बाउंड्री वाल बनवाकर पार्क को विकसित करने की कोशिश करेंगे, अंतरिक्ष सोसाइटी के बाहर रोड़ पर जमा मिट्टी को उठवाकर पेड़ पौधे लगवाएं जाएगे।मीटिंग में शिव मोहन भारद्वाज, राम जी गुप्ता परवेश बंशल, ए०के० बिष्ट आदि निवासियों ने भाग लिया। अब देखना यह है कि कब तक प्रधिकरण सोसाइटी के लोगो को गंदगी से मुक्त करायेगी।