10/12/2016 / नोएडा। सेक्टर-62 स्थित पीएमओ हाउसिंग सोसायटी में रविवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक विमला बाथम सोसायटी की समस्याओं से रूबरू हुई। बता दें कि नोएडा के शहरी व ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक रविवार को अलग-अलग स्थानों पर विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के तहत नोएडा प्राधिकरण, बिजली विभाग व पुलिस विभाग की मौजूदगी में विमला बाथम स्थानीय जनता की समस्याओं को सुनती है। अधिकारियों की मौजूदगी में कई समस्याओं का मौके पर ही निदान करा दिया जाता है। वहीं कुछ समस्याओं को निश्चित समय में हल कराने का आश्वासन दिया जाता है।
इसी क्रम में रविवार को सेक्टर-62 स्थित पीएमओ हाउसिंग सोसायटी में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान पीएमओ हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने साफ-सफाई के मुद्दे काे प्रमुखता से उठाया। लोगों ने बताया कि सोसायटी में समय पर सफाई न होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। जिससे सोसायटी में बिमारी फैलने का खतरा बना रहता है। लोगों ने सोसायटी के ग्रीन बेल्ट में समय-समय पर पानी डालने की मांग की।
लोगों का कहना है कि यहां वाटर लेबल नीचे होने के कारण ग्रीन बेल्ट को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही ग्रीन बेल्ट के रख-रखाव की मांग की गई। इसके अलावा पीक आवर में सोसायटी के सामने मौजूद रेड लाइट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गई। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने सोसायटी की सुरक्षा के लिए टी-पॉइंट पर हाई मास्क लाइट व पूरे सेक्टर-62 में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने समेत कई समस्याओं को विधायक विमला बाथम के समक्ष रखा।