9/12/2016 / नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में तैनात संविदा कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल जारी रखा। संविदा कर्मचारियों ने नोएडा स्टेडियम, प्राधिकरण परिसर के अलावा सेक्टर-39 स्थित प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने क्षेत्रीय दफ्तर पर प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संविदाकर्मियों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी 1000 व 500 के नोट बंद होने के बाद 500 और 1000 के बंद नोटों से सैलरी दे रहे थे। जिसको लेने से मना कर दिया गया। इससे नाराज अधिकारी अब वेतन ही नही दे रहे है। वहीं नोएडा के उच्च अधिकारी के द्वारा वेतन अकाउंट में डालने के लिए बोला गया है। लेकिन जेई और परियोजना अभियंता सैलरी पुराने नोटों के रूप में दे रहे है। जिसका संविदा कर्मियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने प्राधिकरण के सर्किल ऑफिस पर विरोध कर तालाबंदी की। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सेक्टर-39 सहित प्राधिकरण के दफ्तर पर तैनात किया गया है। उधर, देर शाम तक प्राधिकरण परिसर में भी हंगामा जारी रहा। कर्मचारियों को प्राधिकरण के मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया। वहां से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। ऐसे में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।