24/03/18/मेरठ के वैशाली रोडवेज बस स्टैंड पर पुलिस ने छापेमारी करते हुये सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है… बताया जा रहा है कि दिल्ली रोड पर स्थित लाभ महल होटल में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था..जिसकी शिकायत पुलिस ने छापेमारी की… छापेमारी के दौरान होटल के अंदर से लगभग 40 से 45 युवक और युवतियां पकड़े गए…. वही मौके पर वार्ड 17 की जिला पंचायत सदस्य अनिता चौधरी के पति विनोद चौधरी भी एक युवती के साथ पकड़े गए … वही जब जिला पंचायत सदस्य अनिता चौधरी के पति विनोद चौधरी से बात की तो विनोद चौधरी का कहना था की हम लोग होटल के बाहर खड़े हुए थे और पुलिस हमें होटल के अंदर जबरदस्ती लेकर गई…. फिलहाल पुलिस सभी पक़डे हुये लोगों पर मामला दर्ज करते हुये आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है…
