नोएडा। सेक्टर-50 झुग्गियों में एक युवक ने आप्पत्ति जनक विडिओ बनाकर इंसानीयत का गला गोत कर एक बहसी दरिंदे का सबूत दिया है / मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार एक बच्ची को जिसकी उम्र पांच साल थी उसकी मां अपने एक पड़ोसी रिश्तेदार के यहां छोड़ कर किसी काम से कहीं चली गई। कुछ देर लौटने के बाद उसने देखा तो युवक अपने घर पर बच्ची के कपड़े उतारकर उसकी वीडियो बना रहा था।
यह देख उसकी मां शर्म से आग बबूला हो गई। तभी इस की सूचना थाना सेक्टर-39 पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मिनारूल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से यह वीडियो भी बरामद कर लिया है।