23/03/18/कश्मीर/विनय :
हर परिस्थिति में देश के लिए जान देने के लिए तत्पर रहने वाली भारतीय सेना ने एक बड़ा और अहम काम किया है…. सेना ने ये साबित कर दिया है कि देशवासियों ही नहीं बल्कि हमारे मंदिरो का भी ख्याल भारतीय सेना रखती है… ये बात तब साबित हुई जब भारतीय सेना ने 36 साल बाद कश्मीर के मंदिर में मां भद्रकाली की मूर्ति स्थापित की….. दरअसल 36 साल पहले ये मूर्ति मंदिर से चुरा ली गई थी…इतने सालों बाद अब इस मूर्ति को ढूंढकर इसे वापिस जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा में ही रखा गया है…. मंदिर की सुरक्षा में तैनात आरआर ने नवरात्रि के मौके पर मूर्ति को फिर से मंदिर में स्थापित करवाया…. मंदिर की सुरक्षा के लिए सेना के जवानों की तैनाती भी की गई है…. साथ ही अब इस मंदिर की सुरक्षा के लिए सैनिक भी तैनात किए गए है…