17-4-18-एजेंसी- जम्मू-कश्मीर में सेना के एक जवान पर आतंकी संगठन में शामिल होने का शक है… ये जवान कुछ दिनों से लापता है… जिसके बाद अब बंदूक के साथ उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है… जिससे उसके आतंकी संगठन जॉइन करने की आशंका जताई जा रही है… सेना के जवान मीर इदरीस सुल्तान पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने का शक है… मीर सेना की बिहार 12 जकली टुकड़ी का हिस्सा था… पिछले हफ्ते गुरुवार को ही वह शोपियां के साफनाग में अपने घर लौटा था. बताया जा रहा है कि अपने घर से ही वह लापता हो गया… जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है… हालांकि सेना का कहना है कि वो लापता है और किसी आतंकवादी संगठन में उसके शामिल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है… वहीं, पुलिस के अनुसार मीर झारखंड में तैनात था और इसको लेकर वह नाखुश था…
