21/11/2016 नॉएडा सेक्टर -53 में R W ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे बताया गया कि प्राधिकरण को सुरक्षा व अतिक्रमण के लिए कई वर शिकयत पत्र दिया लिकेन इसका प्राधिकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है सेक्टरवासी परेशान होने के साथ- साथ क्रोध व अक्रोस में डूबे हुए है धर्म पाल ने बताया पास के ही खाली प्लॉट में बिल्डर ने अतिक्रमण किया हुआ है जहां मट्टी की खुदाई की जा रही है इससे भविष्य में सेक्टरवासियों पर अतिक्रमण भार पड़ेगा इसलिए प्राधिकरण से अतिक्रमण को रोकने के लिए अपील की है महासचिव बालेश कुमार ने बताया की सेक्टर में वाहनों को अवैध रूप से रात्रि में पार्क करना तथा उनके ड्राइवर द्वारा कुछ लोगो के साथ शराब व गांझा पीना होता है वह महिलाओं से बतमीजी करना इन सबकी शिकायत प्राधिकरण में दी है इस प्रेस वार्ता में धर्म पाल गोयल ,बालेश कुमार मित्तल ,सुरेश सिंघल ,अनिल कुमार सिंह ,शिव कुमार शर्मा आदि लोग शामिल थे
