नोएडा /आज बृहस्पतिवार को पुलिस ने पत्रकारों की कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेक्टर 44 में बुधवार को हुई लूट वह गार्ड की मौत के अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है| गौरतलब है कि सेक्टर 44 सी¬83 की एक कोठी में कुछ लुटेरे प्लंबर के बहाने से घुस गए घर पर मौजूद बूढ़ी युवती उम्मी धवन ने अपने जमाई को फोन कर बताया कि आपने किसी प्लंबर को भेजा है जैसे ही उनके जमाई ने मना किया उतनी ही देर में अपराधी ने तमंचे से बूढ़ी युवती के सर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गई फोन पर आवाज सुनकर जमाई ने कोठी के सामने बैठे हुए ट्रेलर को फोन करके घर के हालात पूछने को कहा टेलर ने पास की कोठी से गार्ड को अपने साथ ले जाते हुए कोठी के अंदर चले गए लुटेरों ने गार्ड को अंदर आते हुए देख अपनी पिस्टल से फायरिंग कर दी गार्ड की मौत हो गई को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी पुलिस ने इन लुटेरे को आज गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए हुए लुटेरे सोनू चौधरी पुत्र लक्ष्मी चौधरी सत्य विहार कॉलोनी बुराड़ी के दूसरा संदीप कुमार पुत्र वेद पाल सिंह निवासी कुल्ली पुरा थाना कासना से थे तीसरा आरती उर्फ मनीषा पुत्री रामकिशोर निवासी ग्राम जतौली थाना हसनपुर जिला अमरोहा से हैं अभी शांति अस्पताल के पास गांव सदरपुर सेक्टर 39 में रह रहे थे