नोएडा /31/8/017/-सेक्टर 22 चौड़ा गांव में एक मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी कर लिए यह चोरी चौड़ा गांव के शर्मा मार्किट मे की गई है दुकानदार निशांत शर्मा ने बताया कि मेरा शक मेरे मित्र योगेश पर है जो कि काम छोड़कर चला गया है उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया दुकानदार ने बताया कि मेरे गलले में 3000 रुपए और और लाखों का माल चोरी कर ले गए है निशांत शर्मा ने बताया कि पहले भी 10 मटर की दूरी पर स्थित मोबाइल शॉप को चोर अपना निशाना बना चुके हैं मगर कोई कार्यवाही नही हुई है बस पीड़ितों को आश्वाशन दे दिया जाता है । बता दे कि नोएडा में आये दिन चोरी की घटना होना मानो आम बात हो गयी है। पुलिस ने पीड़ित के शक के आधार पर कुछ महीने पहले पीड़ित के ही दुकान पर काम कर चुके योगेश नामक रिपेयरिंग मिस्त्री को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है पूछताछ जारी है ।
