Home » News » सेक्टर 22 चौड़ा गांव में सीलिंग लोक डाउन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सेक्टर 22 चौड़ा गांव में सीलिंग लोक डाउन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

* नोएडा* ।  नोएडा के सेक्टर चौड़ा गांव में*कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घोषित*सीलिंग लॉकडाउन का रविवार को जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने स्थानीय निरीक्षण मे चौड़ा गांव के  बाजार का निरिक्षण करते हुए तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ सीओ, थाना प्रभारी निरीक्षक और सभी चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे।

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*