–
शनिवार को नोएडा के सेक्टर 18 में व्यापारियों ने मास्टर प्लान 2031 के बदलाव एवं संशोधन के लिए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया । 2031 के रोड पार्किंग व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान के बदलाव को लेकर वह सड़क का एरिया कम होने के कारण गाड़ियों का जाम हद से ज्यादा लगने लगेगा क्योंकि जब तक गाड़ियां 3 गुनी हो जाएगी
यहां का हर छोटा एवं बड़ा व्यापारी ट्रैफिक जाम एवं कार पार्किंग की समस्या से परेशान है ।ट्रैफिक हर साल बढ़ते जा रही है ।लेकिन पार्किंग का कोई विशेष योजना नहीं बन रही है ।जिसके कारण भीड़ बढ़ती जा रही है ।
इस अभियान के लिए श्री ध्रुव अग्रवाल ( President AFA Owners welfare Association) एवं भूपेंद्र जालौन का महत्वपूर्ण योगदान रहा
