22/3/2019/नोएडा/एक युवती ने मेट्रो रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतका प्लेटफॉर्म पर मौजूद थी। जैसे ही मेट्रो रेल प्लेटफॉर्म पर पहुंची युवती ने ट्रैक पर छलांग लगा दी। ट्रेन ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता और ब्रेक लगाता तब तक बेहद देर हो चुकी थी। यह घटना नोएडा के सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन की है। मृतका का नाम शीतल श्रीवास्तव बताया जा रहा है। वह नोएडा के सेक्टर 22 में रहती थी और जस्ट डायल कंपनी की सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत्त थी। फिलहाल, शीतल श्रीवास्तव की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मेट्रो कर्मियों ने युवती के शव को ट्रैक से हटवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद घटना की जानकारी मेट्रो कर्मियों को दी गई। इस बीच थोड़ी देर के लिए मेट्रो संचालन भी प्रभावित रहा। इस घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई
