1-6-016-आज सेक्टर 12 – 22 के चौराहा पर धरना प्रदर्सन किया सेक्टर 22 के h ब्लॉक से कशिस रावत उम्र ५ साल नॉएडा सेक्टर २२ के पार्क से जिसको गुम हुए अथवा हम ये कहे कि अफ़रहण हुए आज २० दिन के हो गए है .पीड़ित ने बताया कि नॉएडा पुलिस अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई जब कि ज़िला अधिकारी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री तक को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ धरना प्रदर्सन करते समय खूब हाय हाय के नारे बाजी की पुलिश प्रसाशन के लिए भी जम कर नारे बजी की !
