28/3/2019/नोएडा/मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ सेक्टर 11 स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल के गेट पर गुरुवार सुबह 9: 00 बजे से ही बच्चों के पेरेंट्स स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन में लगे हुए हैं। धरना प्रदर्शन के कई कारण बता रहे हैं। बच्चों के मां-बाप का कहना है कि हर साल स्कूलों की फीस बढ़ाई जाती है मगर इस साल 40 प्रतिशत फीस बढ़ा दी गई है। किताबों का भी दाम बढ़ाए दिया गया है और बच्चों के ड्रेस को भी बदल दिया गया है। 1 महीने पहले ही बच्चों की नई ड्रेस खरीदे थे पेरेंट्स पर स्कूल की प्रशासन कहती कि यह ड्रेस नहीं चलेगी। अब दूसरी ड्रेस बनओ अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मनमानी करते हुए फीस 40 फीसदी बढ़ा दी है। जाहिर है स्कूल प्रबंधन उत्तर प्रदेश सरकार के फीस रेगुलेटरी बिल को मानने से इंकार कर रहा है। अभिभावकों का कहना है कि फीस वृद्धि के खिलाफ प्रबंधन से बात करने का भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। प्रबंधन बढ़ी हुई फीस ही जमा करने का दबाव बना रहा है।
