नॉएडा/ सेक्टर २२ चौड़ा गांव के लोगो ने गुरुवार की सुबह आभार तब जताया जब जेसीबी सुबह नालियों की सफाई और बीच में आये हुए रुकावट को साफ कर दिया वहां के रहिस दीन वह समसुदीन वह राजू ने बताया। की यहाँ के लोग तीन महीने से परेशान थे। कोई सुनवाई नहीं हो रही थी हम लोगो ने मिडिया के न्यूज़ सर्कल के पत्रकार धीरेंद्र आवना
के साथ मिल कर कम्प्लेंट की तो अगले दिन ही सफाई कर्मचारी सफाई करने लगे और उसके अगले दिन जसीबी बुलाकर नालियों की सफाई सुरु कर दी हम गांव वाले प्राधिकरण के साथ साथ मिडिया को भी धन्यवाद करते है ।
प्राधिकरण से हम गांव वाले उम्मीद करते है की आगे भी ऐसी समस्या को सुना जाय।
