Home » News » सुबह 11 बजे के बाद नहीं दिखते सफाई कर्मी

सुबह 11 बजे के बाद नहीं दिखते सफाई कर्मी

30/6/2018/नोएडा / सैक्टर – २2 चौड़ा गाँव में नालिया साफ न होने का कारण पता चला है कि सफाई कर्मी 10 ;30 बजे के बाद अपने काम पर नहीं रहते है जिससे गाँव कि सफाई अधुरी रह जाती है अच्छा खासा वेतन पाने के बाद भी सफाई कर्मी अपनी डयूटी 8 घंटे नहीं हो रही है अपना सुबह ही काम की खाना पूर्ति करके चले जाते है और कागजो में 8 घंटे डयूटी चलती रहती है इन सफाई कर्मी की जाँच भी नहीं होती है मिली जानकारी के अनुसार गाँव की सफाई न होने के कारण सफाई कर्मी जल्दी ही घर चले जाते है

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*