दिल्ली- आज नई दिल्ली उत्तर प्रदेश भवन में सुदर्शन वाहिनी ने 6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के लिए ज्ञापन देते हुए बताया कि यथाशीघ्र श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण कराएं हमें अपने हिंदुस्तान की पहचान प्रभु श्री राम तंबू में स्वीकार नहीं है उन्होंने बताया कि योगी जी जब सारे नेता राज्य के महलों में विराजमान है तो हमारे श्री राम लला तंबू में क्यों विराजमान है योगी जी आपसे निवेदन है कि श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर का निर्माण कराएं |5 लाख बलिदानियों हुतात्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित करें| इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद विनोद शर्मा, कृष्ण पाल शर्मा, पवन कुमार, विकास कुमार ,आकाश तलवार , अंकित , नवीन शर्मा , बंटी भाटिया, सचिन, आदि मौजूद थे|
