नोएडा -सेक्टर -22 में मंगलवार को झुग्गियों में जाकर गरीबों के बच्चों को और बुजुर्गों को कपड़े दान किए साथ में खाने के लिए बिस्किट भी वितरण किए मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है गरीबों में लाचारों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए सुदर्शन वाहिनी संगठन ने पुराने स्वेटर जैकेट छोटे बच्चों के गर्म पजामी और टी-शर्ट किए सुदर्शन वाहिनी के गौतम बुद्ध नगर अध्यक कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि हम जनता से अपील करते हैं कि मानवता की ठंड से रक्षा के लिए अगर कोई सज्जन इच्छुक है तो सुदर्शन वाहिनी संगठन के कार्यालय पर आकर पुराने कपड़े दे सकता है अगर कार्यालय पर नहीं आ सकता तो कृष्णपाल शर्मा अध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपने घर का पता नोट करवा दें| जिससे संस्था की टीम आपके घर तक पहुंच कर दान संग्रह कर लेगी और आपके दिए हुए कपड़े गरीबों में वितरण कर देगी इस टीम के गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा और मेंबर सुशील कुमार सिंह मैं पवन कुमार बैरागी व संदीप सफल आदि मौजूद रहे|
