2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 थाना एरिया निवासी एक व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों पर कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के नाम से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दो कार में सवार होकर आए 7-8 अज्ञात हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने के इरादे से फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार, हल्दौनी निवासी शौकीन पुत्र इस्लाम अली का हल्दौनी मार्केट में आटा मिल है। उनका कहना है कि शुक्रवार को वह मिल पर बैठे हुए थे। उनके साथ उनका मुनीम इमरान निवासी उस्मानपुर, राजू उर्फ राजबीर निवासी फर्रूखाबाद व वसीम बैठे हुए थे। सुबह करीब 10.30 स्विफ्ट सहित दो कारें आकर उनकी ऑफिस के सामने रूकीं और उसमें से 7-8 बदमाश उतरे। बदमाशों ने उनका गर्दन पकड़ लिया और एक बदमाश ने अपने फोन से सुंदर भाटी से बात करने को कहकर फोन पकड़ा दिया। कॉलर ने 5 लाख रुपये की रंगदारी देने का फरमान सुनाया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। ईकोटेक-3 थाना पुलिस का कहना है कि यह मामला फर्जी लग रहा है। जांच में पाया गया है कि शौकीन की दनकौर निवासी एक व्यापारी से पैसे को लेकर विवाद है। व्यापारी थोक में गेहूं खरीद कर शौकीन को देता है। एक साल पहले करीब 5 लाख का गेहूं खरीद कर दिया था। जिसका पैसा अभी तक शौकीन ने नहीं दिया है। उसी पैसे को लेने के लिए व्यापारी अपने दो अन्य साथियों के साथ आया था। वहीं, मुनीम के घुटने से नीचे हल्की सी खरोंच आई हैं, जिसे गोली लगने की बात कही जा रही है। मुनीम का मेडिकल कराया गया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि गोली लगने से चोट आई है या अन्य वजहों से है। इसके साथ पुलिस सर्विलांस के जरिए एक संदिग्ध नंबर की भी जांच करा रही है, ताकि पता चल सके कि यह नंबर सुंदर भाटी या उसके गैंग के किसी सदस्य का है या नहीं।
