गाजियाबाद: ट्रांस हिंडन क्षेत्र की छाबड़ा कॉलोनी में जलभराव से आवागमन प्रभावित है। नगर निगम से शिकायत के बावजूद सुनवाई न होने से नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है। नागरिकों ने कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सरदार सिंह भाटी से मुलाकात कर इस समस्या का निदान कराने की मांग की है। शालीमार गार्डन के निकट छाबड़ा कॉलोनी में काफी समय से सीवर एवं नालियों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। नतीजन जल निकासी ठप है। ऐसे में गंदा पानी सडक़ों पर भरने से आवागमन बाधित हो रहा है। नागरिकों का कहना है कि नालियों में पॉलीथिन बहा दिए जाने से सीवर जाम पड़े हैं। जलभराव से संक्रामक रोग फैलने के आसार हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम बेसुध है। समस्या का जल्द समाधान न होने पर सडक़ों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। कार्यकारिणी उपाध्यक्ष भाटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सपना शर्मा, ममता चतुर्वेदी, उषा, रमेश, उषा बहल आदि मौजूद रहे