28/03/18/दिल्ली के रामलीला मैदान पर विरोध प्रदर्शन और रैली का भी आयोजन
रैली में व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामलीला मैदान के चप्पे-चप्पे पर तैनात है बाउंसर
व्यापारियों ने अलग-अलग बाजारों से 500 से अधिक बसों की व्यवस्था
7 लाख से अधिक दुकानें बंद, बाजारों में पसरा सन्नाटा
छोटी बड़ी सभी दुकानों पर लगा ताला
ग्रेटर कैलाश, लाजपतराय मार्केट, कश्मीरी गेट, प्रीत विहार, मॉडल टाउन समेत दिल्ली के तमाम छोटे-बड़े बाजार बंद
सीलिंग के विरोध में कल व्यापारियों के बच्चे स्कूल-कॉलेज भी नहीं जाएंगे
एक दुकान को सील करने से कम से कम 20 परिवार पर असर पड़ता है
सीलिंग की मौज़ूदा कार्रवाई से दिल्ली के क़रीब 40 लाख लोग पर असर होता है
सभी राजनैतिक पार्टियों के व्यापार संगठनों के साथ-साथ 2000 से अधिक छोटी-बड़ी ट्रेड असोसिएशंस ने किया समर्थन
तुरंत एक बिल या अध्यादेश लाकर सीलिंग रोकने की मांग
पिछले 3 महीनों में 4000 से अधिक दुकानें सील हुईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला