न्यूज़ एजेंसी /जम्मू: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. रविवार देर रात पाकिस्तान ने संघर्ष विराम सीमा पर का उल्लंघन करते हुए रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. रविवार पूरी रात सीमा क्षेत्र पर गोलीबारी होने के बाद सोमवार सुबह भी भारतीय सेना, पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब दे रही है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में फायरिंग की. पाकिस्तानी सेना की इस नापाक करतूत में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गए.
रविवार रात को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग के बाद रातभर सीमा पार से पुंछ के दिवार, बालाकोट में और राजौरी के बिंबर गली में गोलीबारी होती रही. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है. रविवार रात को सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाक की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का खामियाजा एक बार फिर घाटी में स्कूल जाने वाले मासूमों को भुगतना पड़ा है. सीमा पर गोलाबारी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को 3 दिन तक बंद रखने का एलान किया गया है.राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल ने बताया, ‘नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी से मंजाकोट के बीच 0-5 किलोमीटर के भीतर स्थित सभी 84 स्कूल अगले तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे.’अधिकारी ने बताया कि सीमा पर हालात बेहद ही तनावपूर्ण हो गए है. पाकिस्तान की ओर से 24 घंटे गोलीबारी की जा रही है.
इससे पहले दो फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन और उनकी तरफ से की गयी गोलीबारी में 15 साल की एक किशोरी घायल हो गयी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर शाहपुर सेक्टर के एक गांव में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया.इसके बाद दोनो तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि शाहपुर के इस्लामाबाद गांव की शहनाज बानो (15) इस गोलीबारी में घायल हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर की गई फायरिंग में अब तक सैकड़ों की संख्या में जवान शहीद हुए हैं